बीते 60 दिन में अवैध उत्खनन के 8 और अवैध परिवहन के 32 केस दर्ज

सागर में खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई जारी 40 लाख की पेनल्टी वसूली

विजय निरंकारी/सागर

सागर जिले में खनिज विभाग की कार्यवाही से भू-माफिया में हड़कंप है ! बीते 60 दिन यानी जनवरी-फरवरी में खनिज विभाग में अवैध परिवहन के 32 केस दर्ज किए हैं ! जिनमें से 29 मामले हल हुए हैं तीन कोर्ट में विचारधीन है!

इसी तरह अवैध उत्खनन के आठ प्रकरण दर्ज किए गए चार मामले हल हुए हैं और चार कोर्ट में विचारधीन है!अवैध भंडारण की बात करें तो दो केस दर्ज किए गए जिन्हें न्यायालय में भेजा गया है!

कलेक्टर दीपक आर्य के नेतृत्व में खनिज अधिकारी अनित पंडया की टीम जिलेभर में अवैध उत्खनन करने वालों की सर्चिंग कर रही है! कार्रवाई के दौरान जिले भर से 20 से ज्यादा ट्रैक्टर, पोकलेन मशीन के अलावा ट्रक और डंपर जप्त किए गए हैं! खनिज विभाग की टीम ने अवैध उत्खनन में करीब 13 लाख और अवैध परिवहन मामले में करीब 30 लाख रुपए बतौर जुर्माना वसूल है !

खनिज अधिकारी के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में लगातार मॉनीटरिंग कर रही है! खनिज अधिकारी जनता से भी आव्हान किया है कि कहीं भी अवैध उत्खनन हो रहा हो तो आप विभाग को सूचित कर सकते हैं! गौरतलब है खनिज विभाग की कार्यवाही जिले भर में लगातार जारी है!

Leave a Comment