



बिलहरा सागर
बिलहरा श्मशान घाट के पास कालोनी मोहल्ला मे रहने वाले मुकेश पिता रज्जु बाल्मीकि ने बुधवार शाम पुलिस चौकी मे सूचना दी थी कि उसका 11साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था जो कि बुधवार शाम करीब 5:30बजे से लापता है जिसकी काफ़ी तलाश करने के बाद भी कोई पता नहीं चल रहा है लापता बालक का हुलिया समेत उसके पहने कपड़े का रंग और कद काठी बताते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी. बिलहरा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए और मामले को गंभीरता से लेते हुए बालक की पतासाजी शुरू कर दी और सोशल मिडिया एवं मध्य प्रदेश पुलिस के सभी थानो को मेल के माध्यम से सभी थानो मे बच्चे की फोटो और हुलिया की जानकारी दी गयी. पुलिस ने धारा 363के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए बच्चे के हुलिया और उसके द्वारा पहने गए कपड़ों के आधार पर तलाश शुरू कर दी गई जिसके फलस्वरूप आनंद पिता मुकेश बाल्मीकि उम्र 11साल भोपाल मे होना बताया गया, तुरंत ही बिलहरा पुलिस चौकी प्रभारी सउनि अभिषेक पटेल, आरक्षक अंकित हरदा समेत बालक आनंद के परिवार जनों के साथ भोपाल रवाना हुए जहाँ से उक्त बालक को दस्तयाब कर परिवार जनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
पुरे मामले की विवेचना मुस्कान अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे तलाश शुरू की और लापता बालक को तलाश कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है…