



भोपाल
घटना क्रम इस प्रकार है की भोपाल शहर मे आदतन अपराधियों तथा अवैध्य हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के संबंध मे पुलिस आयुक्त भोपाल, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था भोपाल के आदेश के पालन मे रियाज इकबाल पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल, श्रीमति शालिनी दीक्षित अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 भोपाल, श्रीमति अनीता प्रभा शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली भोपाल के द्वारा प्राप्त निर्देशों के पालन मे थाना तलैया पुलिस द्वारा गुण्डा बदमाश आदतन अपराधियों पर नकेल कसने उनको अपराध से रोकने के तारतम्य मे सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप दिनांक 23/02/2024 को सूचना पर सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड तलैया भोपाल पर थाना स्टेशन बजरिया के सूचीबद्ध बदमाश दानिश अली पिता रोशन अली उम्र 28 वर्ष निवासी म न 25/04 पुरानी कन्या शाला सिकन्दरी सराय थाना बजरिया भोपाल को पकड़ गया जिसके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस के बरामद किया गया अपराध धार 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया जिसके खिलाफ थाना स्टेशन बजरिया, जी आर पी भोपाल, टीला जमालपुरा तथा भोपाल जिले के अन्य थानों पर 23 अपराध पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय भोपाल में विचारधीन है। इसके अतिरिक्त इसी क्रम मे सूचना पर घटना स्थल केवडे का बाग तलैया भोपाल पर आरोपी आमिर अजीम खान पिता अब्दुल नईम खान उम्र 31 वर्ष निवासी म न 62 A/2 सिविल लाइन कालोनी श्यामला हिल्स भोपाल को अपराध करने की नियत से लोहे की तलवार के साथ पकड़ा गया तलवार को जप्त किया गया विरुद्ध अपराध धारा 25 बी आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में निम्नलिखित स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही :-
स्टाफ – निरीक्षक चतुर्भुज राठौर थाना प्रभारी तलैया, उनि मनोज रावत, प्र. आर. उमेश कटारे, विजय पाल, प्रवीण चतुर्वेदी आर. अतुल रैकवार, आर, धर्मेन्द्र रघुवंशी, आर. पवन तिवारी, आर, मोहन रावत