



भोपाल
सरकारी नौकरी बालो के गूगल से मो.न. नम्वर निकालकर झासे मे लेकर ट्रासंफऱ रूकवाने की बात।
सरकारी कर्मचारी को ट्रांसफऱ का झांसा देकर करते है ठगी आरोपीगण द्वारा अभी तक लगभग 20 लाख रूपये की ठगी के साक्ष्य आए है।
पैसे लेने के लिए अपने आसपास के मनी ट्रांसफऱ संचालको को बहाने बनाकर डलवाते है राशि।
फ्रॉड के पैसे लेने के लिए स्वंय के खातो का नही करते है उपयोग
पुलिस आयुक्त (CP) हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) अनुराग शर्मा एवं पुलिस उपायुक्त (DCP) अपराध – श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अति. पुलिस उपायुक्त(Add DCP) शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में एवं सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने किया गिरफ्तार।
मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम से ट्रांसफर करने औऱ रूकवाने का झांसा देकर रूपये ऐंठन बाले दो आरोपियो को सायबर क्राईम ब्रांच भोपाल ने निवाडी (म.प्र.) से गिरफ्तार कर भेजा सलाखो के पीछे।
घटनाक्रम :- अपराध क्र. 35/24 धारा – 419,420 भादवि की विवेचना थाना क्राइम ब्रांच जिला भोपाल द्वारा की जा रही थी, जिसमे आवेदक को मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्रांसफऱ होने का बताकर ट्रांसफऱ रूकवाने के नाम पर आवेदक के साथ राशि कुल 2,50,000/-रू की धोखाधडी की गई है। आवेदन जांच पर आए तथ्यो के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच मे अप.क्र. 35/24 धारा 419,420 भादवि का कायम किया गया । जिसको गंभीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गई।
तरीका वारदात:- आरोपीयो द्वारा सरकारी कर्मचारियो के मोबाईल नम्वर गूगल से प्राप्त कर अपने आपको मुख्यमंत्री कार्यालय से माननीय मुख्यमंत्री जी का ओएसडी बताकर सरकारी कर्मचारी को ट्रांसफऱ होने का बताकर व उनको शासन द्वारा जारी की गई ट्रांसफऱ लिस्ट भेजकर, उनका ट्रांसफऱ रूकवाने का झांसा देकर उनसे अलग-अलग बहाने से, अलग-अलग किस्तो मे करते है ठगी। फ्रॉड का पैसा लेने के लिए आरोपी गांव के आसपास मनी ट्रांसफऱ बालो के खाते मे डलवाते है फ्रॉड राशि।
सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मैदानी स्तर पर प्राप्त साक्ष्यो एंव तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मुख्यमंत्री कार्यालय के नाम से ट्रांसफऱ कराने व रूकवाने का झांसा देकर ठगी करने बाले दो आरोपीगण को निवाडी (म.प्र.) से गिरफ्तार किया गया जिससे अपराध में प्रयुक्त 02 मोबाईव फोन , 02 सिमकार्ड को जप्त किया गया।
पुलिस टीम:- उनि देवेद्र साहू ,सउनि चिन्ना राव, प्र.आर. तेजराम सेन, प्र.आर. आदित्य साहू, प्र.आर. मयंद चौहान, प्र.आर. नईम खान ,आर. यतिन चौरे ,आर. धीरेंद्र यादव, आर. आशीष मिश्रा, आर. उदित , आर.राहुल कुमार,आरक्षक हरीश,आर. लवकुश ,आर. अभिषेक चौधरी थाना क्राईम ब्रांच भोपाल
-: नाम आरोपीगण:-
क्रं. नाम आरोपी शिक्षा अपराध में भूमिका
1 सौरभ बिलगैया पिता रामकुमार बिलगैया उम्र 32 साल पता नि. ग्राम कोयली थाना जेरोन तह. पृथवीपुर जिला निवाडी (म.प्र.) 12वी व्हाट्सएप मे मध्यप्रदेश शासन का लोगो का प्रयग कर अपने आप को मुख्यमंत्री कार्यालय का बताकर ट्रांसफऱ करने एवं रूकवाने के नाम पर झांसे मे लेकर ठरी करना।
2 हरबल कुशवाहा पिता मथुरा प्रसाद कुशाहा उम्र 23 साल पता नि. ग्राम कोयली थाना जेरोन तह. पृथवीपुर जिला निवाडी (म.प्र.) 9वी ठगी के राशि मनी ट्रांसफऱ करने बालो के खाते मे बहाना बनाकर डलवाना औऱ निकालना।
नोटः- सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे।