एचएसओ जसवंत सिंह की ताबड़तोड़ कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप

—————————————-
दिलेर पुलिस अफसर मोतीनगर टीआई; चार्ज लेते ही कई बदमाशों को किया गिरफ्तार
—————————————

सागर

महीने भर पहले शहर के सबसे संवेदनशील थाना क्षेत्र की कमान संभालने वाले थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने अपनी कार्यशैली से बता दिया मोतीनगर थाना क्षेत्र में बदमाशों को जगह नहीं है!

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन और एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा के नेतृत्व में दिलेर पुलिस अफसर जसवंत सिंह ने नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोरिया के साथ आते ही हरदा कांड के बाद सागर में अवैध आतिशबाजी बनाने वाले और स्टॉक करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर लाखों रुपए की आतिशबाजी जप्त की है ! अब तक के रिकॉर्ड में यह सबसे बड़ी कार्रवाई है ! इसके अलावा कई निगरानी और स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है! हाल ही में लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी सफलता पाई है ! बात चाहे अवैध शराब बिक्री की हो या जुआसट्टा की सभी में पिछले आंकड़े उठाकर देख जाए तो बीते 30 दिन में अपराध कंट्रोल है!

कुशल विवेचक थाना प्रभारी जसवंत सिंह की प्राथमिकता शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखना है! उन्होंने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर अनकंट्रोल अपराधों को कंट्रोल करने में सफलता पाई है ! जसवंत सिंह की कार्यप्रणाली से मोतीनगर थाना प्रभारी रहे तेजतर्रार अफसर की जनता को याद आती है जिन्होंने अपने बूते पर अपराध कंट्रोल किए हैं!

Leave a Comment