3000 रूपये के ईनामी फरार आरोपी को इंदौर से किया गिरफ्तार

सागर

पुलिस अधीक्षक  सागर  अभिषेक तिवारी द्वारा फरार सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   बीना के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय बीना के कुशल नेतृत्व में थाना खिमलासा के अपराध क्रमांक 204/23 धारा 304,34 ताहि 3(2-5) एससीएसटी एक्ट में फरार 3000 रूपये के ईनामी आरोपी दीपक नामदेव पिता रमेश नामदेव उम्र 38 वर्ष निवासी नदीपुरा वार्ड, कुरवाई थाना कुरवाई जिला विदिशा को आज दिनांक 17/02/24 इंडस्ट्रियल एरिया सांवेर रोड, इंदौर से गिरिफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय सागर पेश किया जो माननीय विशेष न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया.
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी छोटी बज़रिया रामदीन सिंह,प्रआर सौरभ रैकवार (साइबर सेल),आरक्षक गोविन्द यादव,राहुल बरैया, जीतेन्द्र चंद्रवंशी,की सराहनीय भूमिका रही.

Leave a Comment