लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित 3000 /- रूपये के ईनामी बदमाश को मय छुरे के किया गिरफ्तार

सागर
पुलिस अधीक्षक  सागर  अभिषेक तिवारी व्दारा अवैध हथियारों, कटरबाज के विरूद्ध कार्यवाही व फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया है जो इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  लोकेश सिन्हा के कुशल निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक  यश बिजौरिया के मार्गदर्शन में आज दिनांक 13.02.24 को थाना गोपालगंज के अप0क्र0 23/24 धारा 307,294,147,148,149 ता0हि0 में फरार आरोपी ओमू उर्फ उमाशंकर पिता लक्ष्मीनारायण चौरसिया उम्र 28 वर्ष नि. शिवविहार कालोनी तिली वार्ड को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुयी है। आरोपी एक ईनामी बदमाश है जिसके ऊपर 3000/-रूपये का ईनाम घोषित है। आरोपी व्दारा अपने साथियों के साथ दिनांक 14.01.24 को फरियादी अर्जुन उर्फ मोंटी पिता हीरालाल चौरसिया नि. शिव विहार कालोनी तिली वार्ड सागर के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें आरोपी घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी जो आज दिनांक 13.02.24 को आरोपी के थाना गोपालगंज क्षेत्र में होने व हांथ में एक लोहे का बड़ा छुरा लिये होने एवं वारदात करने की फिराक में होने के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई एवं आरोपी की घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से एक लोहे का छुरा बरामद हुआ जिसे जप्त किया गया एवं आरोपी गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध धारा 25बी आर्म्स एक्ट् के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को थाना गोपालगंज के अप0क्र0 23/24 धारा 307,294,147,148,149 ता0हि0 में भी गिरफ्तार किया गया है जिसे दिनांक 14.02.24 को न्यायालय पेश किया जायेगा। आरोपी ओमू चौरसिया एक आदतन अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व से लूट, डकैती, हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस टीम में निरी0 अजय सारवान थाना प्रभारी गोपालगंज, सउनि धरम सिंह मरावी, प्र.आर. अंसार खान, आर. अनुराग वैद्य, आर. सचित गुप्ता, आर. राहुल पाण्डेय, आर. प्रदीप गोस्वामी, आर. श्रीकांत चौबे, प्र.आर. अमर तिवारी, म.आर. सोनम यादव का सराहनीय योगदान रहा

Leave a Comment