बुलेरो व स्विफ्ट डिजायर कार से 12 किलो अबैध गांजे की तस्करी करते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

बीना/सागर
थाना बीना पुलिस को दिनांक 08.02.2024 को अबैध रूप से गाँजा ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर खिमलासा रोड पर चैकिंग लगाई गई। चेकिंग के दौरान 5 आरोपी गुलाब सेन, गिरवल लोधी, मनोज जैन, श्रीमति दुर्गा लोधी, नरेन्द्र कुशवाहा के कब्जे से 12 किलो अबैध गाँजा मिलने पर, आरोपियों के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय होने से अपराध क्रमांक 112/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपियों के कब्जे से 12 किलो अबैध गाँजा कीमती 1,44,000 रूपये एक बुलेरो कार कीमती 1,50,000 रूपये एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार कीमती 3,50,000 रूपये एवं 05 मोबाईल 46500 रूपये कुल मशरूका कीमती 690500 रूपये का जप्त किया गया ।

इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी बीना निरीक्षक विजय राजपूत, उनि. रामदीन सिंह, उनि कविता द्विवेदी, सउनि माधव सिंह, प्रआर. सौरभ (सायबर सेल), आर. लोकेन्द्र यादव, यशवंत राजपूत, मुकुल शुक्ला, सतीश शर्मा, लवकुश (थाना मकरोनिया) अमर तिवारी (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment