युवक ने की दोस्ती फिर किया दुष्कर्म दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म चार दिन बाद नवजात की मौत

बीना/सागर
सागर जिले के बीना थाना अंतर्गत युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है जहा एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती से दोस्ती बनाई उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया जिससे युवती गर्भवती हो गई उसने लड़के को जन्म दिया उसके बाद नवजात की मौत हो गई युवती की शिकायत पर रविवार की शाम को केस दर्ज कर लिया गया।जिसके बाद युवक को गिरफ्तार भी कर लिया।
बीना थाना क्षेत्र के एक वार्ड में रहने वाले एक शादी शुदा युवक ने अपने पड़ोस में रहने वाली 20 वर्षीय युवती से दोस्ती की ओर मई
माह 2023 में घुमाने के बहाने ले गया और खुरई रोड में सुनसान इलाके में कई बार दुष्कर्म किया। युवती ने डर के चलते किसी को इसके बारे में कुछ नही बताया । कुछ दिन पहले युवती की तबियत खराब होने पर डॉक्टर को दिखाया तब पता चला की युवती आठ माह के गर्भवती है।उसे सागर रिफर किया गया जहा उसने लड़के को जन्म दिया लेकिन चार दिन बाद ही लड़के की मोत हो गई जिस का पीएम भी सिविल हॉस्पिटल में किया गया पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक युवती के पड़ोस में ही रहता था करीब एक वर्ष पहले ही आरोपी युवक अपने परिवार के साथ युवती के पड़ोस में रहने आया था।आरोपी युवक के दो छोटे बच्चे भी है।आरोपी मजदूरी का काम करता था युवती का युवक के घर आना जाना लगा रहता था। युवती आरोपी के बच्चो को खिलाने जाती थी जिससे उन दोनो के बीच में दोस्ती हो गई थी करीब आठ महीने पहले युवक युवती को घूमने ले गया जहा उसने उसके साथ गलत काम किया।
इस मामले की जांच कर रही बीना थाने की महिला डेस्क प्रभारी कविता द्रिबेदी ने बताया की युवती के बताए बयान के आधार पर युवक के खिलाफ धारा 376,376(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]