



सागर
जुआ-सट्टा और अवैध शराब बिक्री जैसे अपराधों के लिए बदनाम मोतीनगर थाने में अपराध अनकंट्रोल हो रहे हैं ! आए दिन हो रही वारदातों से लगता है बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है ! तीन दिन पहले बड़े बाजार में आदतन अपराधी गोलू जड़िया ने कतरबाजी की थी जिससे एक युवक गंभीर घायल है! इस अपराध की चर्चा को अभि विराम ही नहीं लगा था कि सिंधी कैंप में यानी इसी थाना अंतर्गत फिर कटर चलने जैसी घटना हो गई! पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में बदमाशों का जुलूस निकाला गया कुछ गिरफ्तार किए गए लेकिन मोतीनगर थाना प्रभारी की कार्यवाही समझ से परे है कि वह क्या कार्रवाई करते हैं रात्रि कालीन गस्त तो बंद ही है नतीजा यह है इस थाना अंतर्गत रोज अपराध हो रहे हैं!
मोतीनगर शहर के क्षेत्र फल में सबसे बड़ा थाना हालाकि ये थाना कमाई का भी सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है ऐसे में पुलिस पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है क्युकी यह क्राइम अनकंट्रोल है यहा जुआ सट्टा और मारपीट के कई मामले आते हे ऐसे में कई मामले में अपराधियो का छोटी धाराओं में केस दर्ज होना और छूट जाना पुलिस की कही न कही नाकामयाबी को उजागर करती है।
मोतीनगर थाने के अंतर्गत कटर बाजो का आतंक बढ़ता जा रहा है शायद इस थाने के अंतर्गत अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं की अब उनको पुलिस का डर नही बचा है शायद पुलिस इनके खिलाफ बड़े केस बनाने से बचती है। अभी मोतीनगर थाने में ऐसा लगातार दूसरा मामला सामने आया है सिंधी कैंप के पास गुरुनानक कॉलोनी का है जहा शराब के लिए पैसे न देने पर दो युवकों द्वारा एक युवक आकाश मनवानी पर कटर से हमला कर दिया बीच बचाव करने पर उसके चाचा पर भी कटर से हमला कर बदमाश भाग गए ।मामले में फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।पुलिस के अनुसार फरियादी आकाश मनवानी उम्र 29 वर्ष निवासी सिंधी कैंप ने थाने आ कर शिकायत दर्ज कराई की वह दोपहर में करीब 2:30 बजे गुरुनानक कॉलोनी में अपनी दीदी के घर गया था ।घर पहुंचा ही था तभी आयुष जैन और सोनू बाल्मिकी आ गए।मुझे देख गाली गलोच करने लगे । इसी दौरान मुझे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे लेकिन मेने पैसे देने से मना कर दिया तभी आयुष जैन ने जेब से रेडियम कटर निकाला और हमला कर दिया कटर दाए हाथ की कलाई पर लगा जिससे खून निकलने लगा चिल्लाने पर चाचा सुनील मनवानी मौके पर आ गए उन्होंने बीच बचाव किया तो सोनू बाल्मिकी ने कटर से उन पर हमला कर दिया उन्हे कोहनी पर कटर लगा घटना देख आसपास के लोग आ गए और बीच बचाव किया और आरोपी भाग गए। मामले में मोतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है