



सुरखी/सागर
थाना सुर्खी के ग्राम चितौरा से एक व्यक्ति ने अपने दोनों नाबालिक बच्चों के घर से कहीं बिना बताए चले जाने की सूचना थाना सुरखी को दी गई एवं सूचना पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की मेरे बेटा एवं बेटी जो नाबालिक हैं बिना बताए कहीं चले गए हैं आसपास रिश्तेदारों में पता कर लिया है नहीं मिल रहे हैं
रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुरखी श्री करकरे द्वारा तत्काल वायरलेस सेट से कंट्रोल रूम एवं अन्य सभी थानों को सूचना दी एवं पता रशि में टीम भेज कर तुरंत कार्यवाही की इसी दरमियान वापसी सूचना मिली कि बच्चे रेलवे स्टेशन सागर में होने की संभावना है सागर रेलवे स्टेशन पर पता करवाया बच्चे नहीं मिले संभावना पर दमोह को खबर दी गई जहां से दमोह आर पी एफ द्वारा सूचना मिली कि बच्चे दमोह रेलवे स्टेशन पर है सुरखी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चों को दस्तयाव कर पिता को सौपा जा रहा है पिता ने सुरखी पुलिस का बहुत आभार व्यक्त किया धन्यवाद किया है
उक्त दोनों नाबालिक बच्चों की दस्त्यावी में थाना प्रभारी सुरखी श्री विनोद विनायक करकरे प्रधान आरक्षक 466 नीलम सिंह एवं महिला आरक्षक मनीषा के साथ पुलिस कंट्रोल रूम की मुख्य भूमिका रही