



राजेश बबेले/बीना
बीना ब्लॉक के खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाहरी गांव में एक अनोखी घटना घटित होने की जानकारी प्राप्त हुई घटना यह है कि शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। जहां शादी के अरमान सजाए एक युवक के दूल्हा बनने से पहले एक युवती रुपए लेकर रफू चक्कर हो गई। दो दलालों ने ओडिशा से आई लड़की से ब्याह कराने को लेकर 1 लाख 30 हजार रुपए लिए थे।
मिली जानकारी के अनुसार खिमलासा थाना क्षेत्र के ग्राम बसाहरी गांव में एक 30 वर्षीय युवक से उसके परिचित साबिर खान निवासी वीरमखेड़ी से शादी की बात की तो उसने कहा कि उसकी शादी हो जाए तो वह रुपए देने के लिए तैयार है। इसके बाद साबिर खान ने कंजिया गांव के राजाबाबू खान से युवक की मुलाकात करा दी।
शादी के लिए 12 दिसंबर को कोर्ट में तैयार कराए कागज
ओडिशा की लड़की से शादी करवाने की बात कही। इसके लिए एक लाख तीस हजार रुपए देने को कहा। वादे के मुताबिक वे लड़की को लेकर आए, उसका नाम रितु प्रधान बताया। 13 दिसंबर को जरुआखेड़ा के ठाकुर बाबा मंदिर परिसर से हिंदू रीति रिवाज से शादी करना तय हो गया। इसके एक दिन पहले कोर्ट से भी लिखा पड़ी करके शादी के लिए शुरुआती कार्रवाई की गई। दुल्हन घर पहुंच गई।
अपने साथियों के साथ रात में ही भागी युवती
युवती रात करीब 2 बजे जब जेठानी के कमरे में सो रही थी, तो उसने पेट दर्द का बहाना बनाकर कमरे के बाहर निकली। बाहर खड़े साथियों के साथ बाइक पर बैठकर रफू चक्कर हो गई। इस मामले में अब पीड़ित परिवार ने खिमलासा थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है।
न्यायालय परिसर में दी थी तय की गई रकम
पीड़ित युवक ने बताया कि तय रकम 1 लाख 30 हजार रुपए जो बीना न्यायालय के बाहर राजाबाबू खान को दी। राजाबाबू के साथ वीरमखेड़ी गांव का साबिर खान और लड़की के भाई के रूप पहचान बताने वाला व्यक्ति भी था। रुपए देने के बाद एडवोकेट के माध्यम से कोर्ट में शादी की लिखा पढ़ी हुई थी। इसके बाद दुल्हन आई और रात में ही चकमा देकर चंपत हो गई।
इनका कहना है
बसाहरी गांव के एक युवक के साथ शादी के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित युवक ने एक आवेदन दिया है। उसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
*थाना प्रभारी मोहन मार्सकोले*