



राजेश बबेले /बीना
पश्चिमी रेलवे कॉलोनी के बंद पड़े बुकिंग ऑफिस में खड़ी फूड प्लाजा के कर्मचारी की बाइक में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी। कुछ ही मिनटों में बाइक जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बीना रेलवे स्टेशन पर संचालित फूड प्लाजा के कर्मचारी कमलेश भारद्वाज ने बताया कि वह ड्यूटी पर आया था। रोज की तरह बाइक पश्चिमी रेलवे कॉलोनी की तरफ बने बुकिंग आफिस में रख दी। करीब आधे घंटे बाद उसे पता चला कि बाइक में किसी ने आग लगा दी। जब मौके पर जाकर देखा तो बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। यदि आग भवन या ओवरब्रिज में लग जाती तो उस पर काबू पाना मुश्किल हो जाता।
बुकिंग ऑफिस कई सालों से बंद
पश्चिमी रेलवे कॉलोनी की तरफ से स्टेशन जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए यह बुकिंग ऑफिस बनाया गया है। लेकिन रेलवे की लापरवाही के चलते अब तक आफिस चालू नहीं हो पाया है। इसके चलते लोग उसके अंदर ही वाहन रखने लगे हैं।