ट्रेनों में बड़ रही चोरी की घटनाओं पर नहीं लग रहा है विराम

रिपोर्टर राजेश बबेले /बीना

बीना रेलवे जंक्शन से निकलने वाली अलग-अलग ट्रेनों में यात्रा करने वाले तीन यात्रियों के साथ चोरी की घटनाएं आए दिन घट रही है।
यात्रियों के साथ ट्रेन में हुई चोरी मिली जानकारी के अनुसार यात्री गंगा सुखवानी इंदौर से सतना की यात्रा क्षिप्रा एक्सप्रेस से कर रही थी। जिनका पर्स अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पर्स में रखे नौ हजार रुपए नकद और मोबाइल चोरी हो गया। वहीं योगेन्द्र पिता राम अवतार
(20) निवासी मुंगावली, भोपाल एक्सप्रेस से बीना से मुरैना की यात्रा कर रहा था। जिसका मोबाइल अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। दयोदय एक्सप्रेस से जबलपुर से जोधपुर की यात्रा कर रही कविता पति दिलीप कुमार बच्चानी(42) निवासी आधारताल जबलपुर का पर्स भी चोरी हो गया। जिसमें रखे 50 हजार रुपए कैश और मोबाइल था।
जीआरपी ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही जीआरपी पुराना राग अलाप रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]