



इंदौर
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ भी जब्त किया गया। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पकड़े युवक से पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है की वो कहा से लाया था और किसको देना था
इंदौर की एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया गया कि, मुखबिर से सूचना मिली थी कि आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक को पकड़ा गया। जिसका नाम समीर बताया है। जब उसकी चेकिंग की गई तो उसके पास से मादक पदार्थ जब्त किया गया। जिसकी कुल कीमत 2 लाख के आसपास बताई गई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है। तो वहीं उसके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी देख रही है। बतादें कि, मादक पदार्थों को लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है