थाना बीना पुलिस द्वारा बलवा करने वाले सात आरोपियों को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

बीना
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार,फरार सभी आरोपियों की धरपकड़ हेतु आदेशित किया गया था इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना एवं अनुविभागीय अधिकारी बीना के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी बीना भरत सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में थाना बीना के अपराध क्रमांक 798/23 धारा 147,148,149,294,323,324,327,427,506, ताहि 3(1)(द),3(1)(ध),3(2)(va) एससीएसटी एक्ट के फरार आरोपी (1)हेमंत दुबे पिता चंद्रकांत दुबे उम्र 29 वर्ष निवासी भीमवार्ड, (2)केतन पथरोल पिता दयाराम पथरोल उम्र 35 वर्ष निवासी भीमवार्ड, (3)भूपेंद्र करोसिया पिता रमेश करोसिया उम्र 32 वर्ष निवासी गुप्ता गार्डन, (4)सत्यम शर्मा पिता अमरनाथ शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी गणेश वार्ड, (5)अरबिंद राय पिता ओमप्रकाश राय उम्र 29 वर्ष निवासी भीमवार्ड, (6)संतोष उर्फ़ सोनू रैकवार पिता खेमचंद रैकवार उम्र 29 वर्ष निवासी भीमवार्ड (7) गौरव रैकवार पिता संतोष रैकवार उम्र 23 वर्ष निवासी भीमवार्ड थाना बीना को आज दिनांक 14/11/23 को क़स्बा बीना से गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय सागर पेश किया जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया.

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी छोटी बज़रिया रामदीन सिंह,प्रआर सौरभ रैकवार (साइबर सेल),आर.लोकेन्द्र यादव,मुकुल शुक्ला ,यशवंत राजपूत सिंह,दिलीप पटेल, एनआरएस सचिन यादव की सराहनीय भूमिका रही

 

Leave a Comment