थाना बीना पुलिस द्वारा बदमाश को रंगे हाथो देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

आरोपी साहिल भोपाल से अपराध कर फरारी काट रहा था बीना मे
आरोपी के विरुद्ध पूर्व से है आठ अपराध पंजीबद्ध

बीना

थाना बीना को सूचना प्राप्त हुई कि साहिल खान निवासी गाँधी वार्ड बीना का एक देशी कट्टा 315 बोर का कमर में खोसे पी.जी कॉलेज के पास घूम रहा है। जिस पर हमराह स्टाफ के साथ मुखबिर द्वारा बताये स्थान पी.जी कॉलेज के पास पहुंचे जो वही खड़ा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकड़ा तथा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम साहिल खान पिता इस्माइल खान उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी आइडिया टावर के पास गांधी वार्ड बीना का होना बताया जिसकी समक्ष गवाहान के जामा तलाश ली गई जो दाहिने तरफ कमर मे एक देशी कट्टा 315 बोर का खोसे मिला जिसको निकालकर चैक किया जो देशी कट्टा में एक जिदा राउण्ड लोड था। जब साहिल खान से उक्त देशी कट्टा एवं कारतूस रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज (शस्त्र लायसेस) मांगा गया तो उसने कोई दस्तावेज न होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय पाये जाने से समक्ष गवाहान के देशी कट्टा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस जप्त कर मौके पर सील बंद किया जाकर कब्जा पुलिस लिया। आरोपी आपराधिक प्रवृत्ती का है। जिसके भागने एवं फरार होने तथा पुनः कोई गंभीर घटना घटित करने की प्रबल संभावना होने से गिरफ्तार किया गया। अपराध धारा 25/27 आम्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना अशोका गार्डन भोपाल मे फिरौती के लिए अपहरण का अपराध पंजीबद्ध है जिसमे वह घटना दिनांक से फरार चल रहा है।
आरोपी साहिल के विरुद्ध पूर्व मे थाना बीना मे आठ अपराध पंजीबद्ध है।

*उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर,उनि रामदीन सिंह आरक्षक लोकेन्द्र, जाहर, मलखान, कमल, वीरेंद्र एवं दिलीप की सराहनीय भूमिका रही*

Leave a Comment

[democracy id="1"]