



बीना
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीना डॉ संजीव उईके, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रशांत सिंह सुमन के निर्देशन मे की गई कार्यवाही*
कल रात्रि मे सउनि माधव सिंह थाना बीना को मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर सूचना का सत्यापन कर खुरई ओव्हर ब्रिज के नीचे बारधा तरफ से आ रही टाटा इंडिका कार को रोककर चालक अंकित पिता सतीश शिवहरे से पूछताछ कर कार को चेक किया तो कार में 7 पेटी देशी मसाला अवैध शराब मिली, आरोपी अंकित शिवहरे को टाटा इंडिगो वाहन क्रमांक DL3CW8952 मे अवैध देशी शराब की सात पेटी कुल 63 लीटर कीमती करीबन 35 हजार रुपए की लिए हुए रंगे हाथो गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । जिसे जेल वारंट प्राप्त होने पर खुरई जेल मे दाखिल किया गया ।
*उपरोक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी बीना निरीक्षक भरत सिंह ठाकर, सउनि माधव सिंह, आर लोकेन्द्र, मुकुल, यशवंत की सराहनीय भूमिका रही*