



सागर / कैंट थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म 1 की ओवर ब्रिज के पास काले रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा लिए है मुखबिर द्वारा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी केंट रावेंद्र सिंह चौहान ने, उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस अधीक्षक एवं अति० पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एक टीम गठित कर उक्त स्थान पर दविश दी गई, जो गांधी विरयानी दुकान के सामने रेल्वे ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति हाथ में काले रंग का बेग लिये खड़ा था। उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे घेराबंदी कर पकड़ा उसका नाम पता पूंछा जिसने अपना नाम हीरालाल पिता थोवनलाल अहिरवार निवासी गणेश वार्ड बीना जिला सागर का होना बताया। उसके बेग की तलाशी लेने पर उसके बेग में 4 पैकेट में प्रत्येक में एक-एक किलो कुल 4 किलो गांजा कीमती करीबन 70 हजार रखे मिला। जिस पर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए अपराध कं. 785/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का थाना कैंट में कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
टीम में निरीक्षक रावेन्द्र सिंह चौहान थाना प्रभारी केंट, उपनिरी. संजय बामनिया, सउनि. हरिहर प्रताप सिंह सेंगर, प्र.आर. अनुराग, प्रधान आरक्षक मणिशंकर मिश्रा, प्रआर. दिनेश, आर. लखन तथा आरपीएफ सागर से उप निरीक्षक दीपचंद्र सिंह, सहायक उप निरीक्षक विवेकानंद कुमार अवधेश कुमार मिश्रा, प्र.आर. केदारमल जाट, आर. बब्लूराम, सराहनीय कार्य रहा है