



सागर / मध्य प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अभिषेक तिवारी (भा.पु.से.) व्दारा अवैध शराब के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था अतः अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा एवं अनुविभागीय अधिकारी रहली प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विरूध्द कार्यवाही हेतु थाना गढ़ाकोटा पुलिस की गठित टीम व्दारा आज दिनांक 17.10.23 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक सफेद रंग की काली फिल्म लगी कार फोर्ड इंडीवर क्रमांक DL 4C AF 1259 कार से 09 पेटी देशी लाल मसाला पावर शराब कुल 81 बल्क लीटर कीमती करीबन 40,500 रू. एवं कार कीमती करीबन 5,00,000/- लाख रूपय कुल मशरूका 5,40,500/- रू. को आरोपीगण कमलेश विश्वकर्मा एवं हासिर उर्फ मोन्टी खान निवासीगण बंडा जिला सागर के कब्जे से जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत उक्त आरोपियो के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर आरोपियों के विरूध्द कार्यवाही की गई है। कार्यवाही मे सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गढाकोटा निरीक्षक रजनीकांत दुबे के नेतृत्व में उनि आशीष कुमरे, सहायक उप निरीक्षक संजय मिश्रा, प्र.आर. 529 शैलेन्द्र पाण्डे, आर. 274 प्रदीप शर्मा, आर. 1363 दिलीप दुबे, आर. 1811 कामता, आर. 592 बालमुकुन्द की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही ।