बंडा पुलिस ने 252 लीटर अवैध शराब की जब्त

बंडा/सागर

बंडा पुलिस  को सूचना प्राप्त हुई कि पुरानी चीलघर के पास वार्ड क.13 कसवा बण्डा में मुग्गे उफ तेजप्रताप लोधी के कब्जा किये पुराने मकान में अवैध शराब रखी हुई है कि सूचना तस्दीक हेतु थाना बण्डा में उपस्थित स्टाफ मौके पर पहुंचकर तस्दीक किया कि मुग्गे उर्फ तेजप्रताप पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ने का प्रयास किया जो मोका पाकर घटना से भाग गया साक्षीगणो की निशादेही में मकान की तलाश ली गई जिसमें कुल 07 प्लास्टिक की बोरी रखी मिली जिन्हें खोलकर चैक किया जिसमें अवैध देशी लाल मशाला शराव रखी होना पाई गई तब मौके पर प्रत्येक बोरी को खोलकर देखा जिसमें कुल 1400 पाव देशी लाल मशाला शराव (252 लीटर) कीमत 98000रु होना पाई गई आरोपी मुग्गे उर्फ तेजप्रताप पिता सुखसिंह लोधी निवासी वार्ड क्र. 12 बण्डा के विरुद्ध धारा 34 ( 2 ) आव एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी उनि संजय बघेल, प्र. आर  राजमणि प्रआर  पदमवीर (एसडीओपी कार्यालय बण्डा) प्र.आर  राकेश यादव आरचालक सोनू का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]