



मुकेश हरयानी /बांदरी /सागर
थाना बांदरी मे दिनांक 25/2/23 क़ो कुमारी राधिका पिता धनीराम बंसल उम्र 13 साल निवासी बिसराहा
ने रिपोर्ट लेख कराई की सुबह 10 बजे जब घर पर थी तभी गांव के मुकेश अहिरवार और इंदु अहिरवार घर मे घुस आये और पुरानी बुराई क़ो लेकर इसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर माचिस की तीली से आग लगा दी और भाग गए जो दौरान इलाज के बाद मे उसकी मृत्यु हो गई उक्त रिपोर्ट पर से थाना बांदरी मे अपराध क्रमांक 65/22 धारा 452, 307,34 आईपीसी का पंजीबद्ध किया गया जिसमे मृतिका की मृत्यु होने पर धारा 302 आईपीसी का इजाफा किया गया
पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ, संजीव उइके द्वारा अपराधियों की धड पकड़ हेतु लगातार निर्देश दिए जा रहे थे
उक्त घटना दिनांक से ही आरोपी इंदु अहिरवार एवं मुकेश अहिरवार फरार थे
दिनांक 25/7/23 क़ो आरोपी इंदु अहिरवार क़ो गिरफ्तार करने मे बांदरी पुलिस क़ो सफलता प्राप्त हुई किन्तु आरोपी मुकेश अहिरवार लगातार पुलिस क़ो चकमा देकर भोपाल, इंदौर ललित पुर तरफ भागता फिरता रहा जिसकी गिरिफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी और हर संभव प्रयास गिरफ़्तारी के लिए कर रही थी
वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशों क़ो दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई श्री सचिन परते के नेतृत्व मे थाना बांदरी प्रभारी सुमेर सिंह जगेत क़ो मुखबिर सूचना मिली की अपराध क्रमांक 65/22 धारा 302, 307, 449, 34 आईपीसी मे करीब डेढ़ साल से फरार आरोपी मुकेश पिता नन्दलाल अहिरवार निवासी बिसराह का अपनी ससुराल ग्राम मडावरा उत्तर प्रदेश मे लुक छिप कर रह रहा है जिसकी तलाश हेतु विशेष टीम भेजी गई जिसने आरोपी मुकेश के वहां होने की पुष्टि करने पर दिनांक 30/9/23 क़ो पुलिस टीम उक्त स्थान पर रवाना की गई जिसने आरोपी की तलाश पतारसी हेतु वैज्ञानिक साक्ष्य एवं अन्य माध्यमो से करते हुए रात्रि मे उसे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की और उसे लेकर थाना आये जिसे आज माननीय न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है
उक्त कार्यवाही में विशेष योगदान सुमेर सिंह जगेत थाना प्रभारी बांदरी, प्रधान आरक्षक कमलेश आरक्षक राजेंद्र, लोकेन्द्र, का रहा है