अपहृता नाबालिग बालिका को त्वरित कार्यवाही करते हुये मोतीनगर पुलिस ने 08 घण्टे के अंदर किया दस्तयाब

सागर

 

मोती नगर थाना में दिनाँक 20.09.2023 को फरियादी मानसिंह पिता तुलसीराम यादव उम्र 28 साल नि० ग्राम कोडणी थाना नरयावली सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि, दिनाँक 20.09.2023 को वह अपनी ससुराल अपने परिवार बच्चो के साथ बिहारीपुरा लखन यादव के यहां तेरहवी मे आया था। जो शाम करीब 05.30 बजे उसने अपनी मझली लडकी उम्र 03 साल, 06 माह की बच्चो के साथ खेलते हुये देखा था, जो कुछ समय लड़की नहीं दिखाई दी। तब परिजनों ने आस-पास तलाश करके नाते-रिश्तेदारों मे पता किया तो लडकी नहीं मिली और उसका कोई पता नहीं चला थाना रिपोर्ट करने आने पर थाना मोतीनगर में अपराध क 923 / 2023 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना  अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक  सागर के मार्गदर्शन मे गुम बालक बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु चलाई जा रही मुहिम मे  लोकेश कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सागर के निर्देशन मे  यश विजौरिया नगर पुलिस अधीक्षक  सागर के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोतीनगर द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर तत्काल अपराध की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुयें त्वरित टीम गठित कर रात्रि में ही सघन तलाशी अभियान व सूचना तंत्र को प्रसारित करते हुयें अपहृता नाबालिग बालिका उम्र 03 साल 06 माह की तलास पतारसी की जाकर अपहृता को मात्र 08 घण्टों में विधिसम्मत् कार्यवाही करते हुये पुलिस बल, परिजन व ग्रामीणजनों के सहयोग से अपहृता को तलाश करके दस्तयाब किया गया और दस्तयाबी उपरांत अपहृता को विधिसम्मत् सकुशल परिजनों को सौंपा गया।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी संधीर चौधरी, सउनि संजय तिवारी, सउनि जहाँगीर खान, प्रआर  जानकी रमण, प्रआर  नदीम शेख, आर.  पवन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]