



मैनपुरी
अपनी पत्नी की आदत से परेशान हो चुका युवक शिकायत के लिए थाने पहुंच गया. मामला मैनपुरी जिले के कुरावली क्षेत्र का है. युवक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. युवक का कहना है कि पत्नी बहुत ज्यादा शराब पीती है. और इसकी इस आदत में बहुत परेशान हूं युवक ने पुलिस से कहा कि शराब छुड़ा दो , अब मैं अपनी बीवी से परेशान नहीं बल्कि डरा हुआ रहता हूं. नशे में वह कुछ भी कर सकती है. अब उसको संभालना मेरे बस के बाहर की बात हो गई है.
बंजारा समाज का एक डेरे का निवासी युवक रविवार को थाना पहुंचा. उसने बताया कि पांच साल पूर्व उसका विवाह हुआ था. शादी के कुश समय बाद में पत्नी ने बियर पीने की मांग की तो में पिलाता रहा. कुछ और समय बीतने के बाद वह शराब मांगने लगी. बीवी के प्यार में शराब भी लाने लगा, लेकिन धीरे-धीरे उसको नशे की लत लग गई अब मेरी मेहनत की पूरी कमाई उसकी शराब में ही चली जाती है. घर में राशन के लिए पैसे नहीं बचते हैं. और तो और शराब न लाने पर वह मारपीट करती है.
युवक ने बताया कि घर के आसपास के लोग समझाने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ भी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देती है. नशे की हालत में कपड़े फाड़ कर फेंक देती है. नशे की हालत में कई बार उसके ऊपर डंडे और सरिया से हमला कर घायल कर चुकी है. परिवार के लोगों के साथ भी मारपीट करती है.