



पुलिस ने कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार”
गढ़ाकोटा थाना दिनाँक 03.09.23 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भगतसिह वार्ड में एक व्यक्ति हाथ में देशी कटटा लेकर लहरा रहा है एवं आम लोगो को भयभीत कर रहा है मुखबिर की सूचना तस्दीक टीम बनाकर मौके पर जाकर की गई जो एक व्यक्ति हाथ में देशी कटटा लिए लहराकर आम नागरिकों में दशरथ फैला रहा था जिसे घेराबंदी कर पकडा एवं समक्ष गवाहान तलाशी ली गई जो आरोपी रामेश्वर जाटव पिता मुन्नालाल जाटव नि0विवेकानंद वार्ड के पास एक देशी कटटा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ आरोपी को गिरफतार कर मान न्यायालय के समक्ष पेश किया जो मान न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजा गया। आरोपी रामेश्वर जाटव आदतन अपराधी है, जिसके विरूद्ध थाना गढ़ाकोटा में पूर्व से कई मामले पंजीबद्ध है।