घर के पीछे रखी देशी लाल मसाला शराब पुलिस द्वारा की गई जप्त

सागर

केसली थाना अंतर्गत ग्राम मेढ़की  में दिनांक 14.08.23 को आरोपी प्रदीप पिता उदयभान राय उम्र 35 साल नि0 ग्राम मेढकी थाना केसली के घर के पीछे बनी लेट्रिंग के पास से सात खाकी रंग के कार्टून मे रखे 325 पाव देशी लाल मसाला शराब कीमती 32500 रूपये की जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में इंचार्ज थाना प्रभारी उप निरी0 सुनील शर्मा, सउनि पदम सिंह दांगी, सउनि जगदीश प्रसाद सैयाम, आर0  संतोष, सैनिक  जीवन लाल की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment