नाबालिग लडके से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले आरोपियो को सानौधा पुलिस ने किया गिरफ्तार

सागर

सानोधा पुलिस ने दिनांक 05/08/2023 को थाना सानौधा क्षेत्रांर्गत कस्बा शाहपुर मे रहने वाले 13 नाबालिग लडका ने अपने साथ मोहल्ले के राहुल अहिरवार एवं गोलू अहिरवार द्वारा स्वयं के साथ जान से मारने की धमकी देकर जबरन अप्राकृतिक कृत्य करने संबंधी रिपोर्ट की । रिपोर्ट पर थाना सानौधा में अपराध क्र. 281/23 धारा 377 506 ता.हि. 3/4 पॉक्सो एक्ट का अपराध कायम किया गया।
प्रकरण के पीडित के साथ संवेदनशीलता एवं मित्रवत माहोल रखते सहज होने पर बालक कल्याण अधिकारी स.उ.नि. प्रीति थापा एवं म.आर. दिव्या दुबे द्वारा भी पीडित से घटना के संबंध मे चर्चा कर जानकारी ली गयी।
प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियो को घटना की जानकारी दी गई। वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आवश्यक अग्रिम कार्यवाही कर आरोपीगणो की तलाश पतासाजी की गई, जो दिनांक 05/08/2023 को ही आरोपी राहुल अहिरवार पिता दीपराज अहिरवार उम्र 22 वर्ष एवं आरोपी गोलू उर्फ प्रदीप अहिरवार पिता राजेंद्र अहिरवार उम्र 27 निवासी  शाहपुर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय सागर पेश किया

प्रकरण के आरोपीगणो को पकडने में इंचार्ज थाना प्रभारी थाना सानौधा उ.नि. अशोक उपध्याय, स.उ.नि. प्रीति थापा, प्र.आर. जगदीश सिंह, राजेश पाण्डे, लकी पटैल, रेवाराम, शिवराज, शाहिद खान, सोनू गौतम एवं म.आर. दिव्या दुबे की भूमिका सराहनीय रही। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा उचित ईनाम से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]