ठाकुर बाबा मंदिर से चोर उड़ा ले गए मुकुट और पैसे

सागर जरुआखेड़ा
सागर के पास स्थित जरुआ खेड़ा में प्रसिद्ध ठाकुर बाबा मंदिर के इतवार रात को चोरों ने सेंध लगाते हुए चोरी कर ली चोरों ने मंदिर की दान पेटी तोड़कर दान पेटी के पूरे रुपए सहित भगवान का मुकुट और पैर का कड़ा लेकर भागे हैं वारदात सामने आते ही जरूआखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की सागर से एफएसएल की टीम भी बुलाई गई जानकारी के अनुसार चोर रविवार रात को मंदिर में चोरी करके सामने रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें रखी दान राशि के बड़ी मात्रा में चोरी कर गए इसके अलावा दो मुकुट चोरी करके ले गए इसके अलावा मदिर में बने हनुमान जी मंदिर से मुकुट और पैर में पहनने वाला कड़ा भी ले गए सोमवार को वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस थाने को सूचना दी गई जरुआ खेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची वहीं साथ में उन्होंने सागर से एफएसएल की टीम को भी बुला लिया एफएसएल की टीम ने घटना के स्थल से जुड़े हुए साक्ष्य जुटाए मामले को देखते हुए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है

Leave a Comment

[democracy id="1"]