अपहरण एवं बलात्कार के मामले मैं 16 साल से फरार एवं चोरी के मामले में08 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

सागर
पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा सागर जिले के समस्त थाना प्रभारियों औचक नाइट काम्बिंग ऑपरेशन चलाकर फरार आरोपियो / स्थाई वारंटियों की गिरफ्तार कर तामीली सुधार संबंधी निर्देश दिये गये उपरोक्त निर्देश के परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ के मार्गदर्शन में थाना जैसीनगर से दिनांक 8/7/23 को कांम्बिंग गश्त ऑपरेशन हेतु थाना जैसीनगर से टीम गठित कर टीम में उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह मवाई थाना प्रभारी जैसीनगर द्वारा थाना जैसीनगर के अप०क० 29/2006 धारा 363, 366, 376ताहि में सजायापता आरोपी दयाचंद अहिरवार पिता हरचंद अहिरवार उम्र 40 साल निवासी सिंगारचोरी हाल निवासी रैया सेमरा थाना राहतगढ माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर से जमानत उपरांत लगातार फरार चल रहा था जिसका माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा सीआरए नंबर 482 /2007 द्वारा आरोपी दयाचंद अहिरवार का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था इसी प्रकार माननीय न्यायालय एम०पी० सिंह न्यायायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सागर द्वारा थाना जैसीनगर के अप०क० 33/15 धारा 457,380 ताहि में आरोपी राहुल यादव पिता भरतदास यादव उम 35 साल निवासी हनौता थाना गोपालगंज जो उक्त प्रकरण में जमानत में होकर लगातार फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था उपरोक्त दोनों स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों को कॉबिग गश्त के दौरान गठित टीम के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा उपरोक्त स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। वारंटियो की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक कमलजीत सिंह मवाई थाना प्रभारी जैसीनगर, सउनि संजय यादव, प्रआर सतीश श्रीवास्तव, प्र0आर0 अखिलेश शुक्ला, आरक्षक धनीराम, आरक्षक काजी सईदउददीन, आरक्षक मुकेश, आरक्षक सौरभ बंसल, म0आर0 तपस्या थाना जैसीनगर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]