



सागर– थाना खिमलासा में दिनांक 02 जुलाई 23 को सूचनाकर्ता बैजनाथ नि. कर्मपुर थाना खिमलासा ने आकर सूचना दी थी कि उक्त दरम्यानी रात्रि को घर में था और सुबह उठकर देखा तो उसकी 16वर्षीय बेटी घर पर नहीं थी, आसपास तलास किया पर नही मिली तब किशोरी के गुमने की थाना खिमलाशा में सूचना दी गई, सूचना पर पुलिस ने नाबालिक बालिका के गुमने पर धारा 363 आईपीसी के अंर्तगत अपराध कायम कर, बालिका की तलाश और मामले की जांच शुरू की नाबालिक बच्चों के गुमने और उनकी तलाश के लिए वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा जिले में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है, मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन पर साइबर सेल और पुलिस टीम गठित की टीम ने मुखबिरों और साइबर सेल की मदद लेकर तलाश अभियान शुरू किया जिसमें थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सेन और सउनि नंदजी यादव, प्रधानआरक्षक दीपक शुक्ला, आरक्षक विकाश यादव, सचिन ,महिला आरक्षक दमनी जादौन, और साइबर सेल से प्रआर.सौरव की टीम का गठन किया गया जिन्हें सूचना मिली कि, गुमी हुई बालिका इंदौर में पहुंच गई, जो टीम की सयुक्त करवाही से खिमलासा पुलिश को इंदौर पुलिस की मदद से 16 वर्षीय किशोरी इंदौर से दस्तयाब हुई, बालिका को इंदौर से खिमलासा लाया गया, जिसने पूछताछ पर बताया कि दोस्त के साथ इन्दौर काम के तलाश में चली गईं थी, बालिका को सुरक्षित उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है l पुलिस मामले की प्रमुख तथ्यों की जांच कर रही है l