युवक की हत्या कर हादसे का नाटक करने वाले आरोपी डेढ़ साल बाद पुलिस के हत्थे

सागर/बंडा

बंडा थाना अंतर्गत मृतक पुष्पेन्द्र सिंह पिता हाकम सिंह लोधी उम्र 26 साल निवासी ग्राम धौराज थाना बटयागढ जिला दमोह की लाश डेढ़ साल पूर्व 13/14/04/2022 की रात मेंग्राम पंचायात भवन धौराज के पास पड़ी होने की सूचना पर उसके परिजनो द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल दमोह ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया मेमो कोतवाली दमोह को देकर मर्ग पंचनामा कोतवाली दमोह से करने के बाद घटना स्थल ग्राम बरा थाना बण्डा जिला सागर का होने के कारण असल नम्बर पर कायमी दिनांक 20.04.2022 को थाना बण्डा में होने के बाद मर्ग जांच के दौरान मृतक पुष्पेन्द्र सिंह लोधी के साथ उसकी मोटर साइकिल से निमंत्रण में ग्राम झिन्ना (चीलपहाडी ) गये
घटनाक्रम
बबलू सिंह लोधी लोकमन सिंह लोधी के द्वारा अत्यधिक शरावके नशे में होने के कारण आपस में हुई गाली गलोच एवं मृतक द्वारा लोकमन को तमाचा एवं बबलू सिंह को माँ बहिन की गाली देने पर से हिनोता घटिया और नैनधरा के बीच आम रोड पर पढने वाली पुलिया पर बबलू सिंह लोधी और लोकमन सिंह लोधी द्वारा मृतक पुष्पेन्द्र सिंह की पत्थर मारकर हत

Leave a Comment

[democracy id="1"]