साइलों केंद्र पर एक मजदूर की जहरीले दवाई डालते हुए मौत 

सागर

देवरी कलां गौरझामर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पटना खुर्द में साइलों केंद्र पर जहरीली दवाई का छिड़काव करते हुए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार साइलों केंद्र के ब्रांच मैनेजर राजेश सिंह बीएम के पद पर पदस्थ है जो मजदूरों से साइलों केंद्र पर गेहूं खरीदी का रखा हुआ है जो गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए साइलों के आजू बाजू जहरीली दवाई डाली जा रही थी जो मृत्यु बलराम पिता श्याम लोधी उम्र 45 वर्ष निवासी पटना खुर्द दवाई डालते डालते चक्कर खाकर गिर पड़े वह मजदूरों ने बलराम लोधी को तुरंत डॉक्टर के पास ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया और उसकी मौत हो गई साइलों केंद्र पर लगभग 15 मजदूरों काम करते हैं इस घटना को देखते हुए परिजन व गांव के सभी लोग पुलिस थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों के बताए अनुसार मर्ग कायम कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा।

ग्रामीणों ने भी ब्रांच मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप कहा कि साइलों केंद्र के विभाग अधिकारियों की लापरवाही से हादसा हुआ है केंद्र पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है आ जाए गरीब मजदूर के साथ घटना घटी है परिवार में एक ही लड़का था और परिवार का भरण पोषण चल रहा था जो आज जहरीली दवाई से उसकी मृत्यु हो चुकी है परिवार की स्थिति भी ठीक नहीं है जो परिवार का भरण पोषण हो सके

मृतक का लड़का विकास लोधी ने बताया कि ब्रांच मैनेजर राजेश सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे पिताजी की नाइट ड्यूटी थी और उनको जबरदस्ती मैनेजर ने जहरीली कीटनाशक दवाई डलवाने को कहा और हमारे पिताजी दवाई डालते डालते चक्कर खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई साइलों केंद्र के मैनेजर राजेश सिंह पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

 

Leave a Comment