कुशल विवेचक और दिलेर पुलिस अफसर SP अभिषेक की सख्ती से क्राइम कंट्रोल

सागर

एसपी बोले- समीक्षा होगी, जो थाना प्रभारी बेहतर कार्य करेगा उसे मिलेगा पुरस्कार

विपिन दुबे/ विजय निरंकारी सागर

बालाघाट-रतलाम सहित प्रदेश के कई जिलों में अपनी बहादुरी का डंका बजाने वाले दिलेर पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने जब से सागर की कमान संभाली है; अपराधों का ग्राफ काफी गिरा है ! पिछले 90 दिन की बात की जाए तो जघन्य वारदात जैसी कोई भी घटना जिले में नहीं हुई है! रही बात जुआ-सट्टा और अवैध शराब बिक्री की तो “कप्तान” ने हर थाना प्रभारी को क्राइम कंट्रोल करने के लिए टास्क कर दिया है! और सभी एसएचओ उनकी उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं ! सिटी एसपी केपी सिंह भी लगातार मॉनिटरिंग करते हैं और थाना प्रभारियों का नेतृत्व कर अपराध कंट्रोल करने में आगे हैं!

पुलिस कप्तान श्री तिवारी की पहली प्राथमिकता वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार करने के अलावा जुआ-सट्टा और अवैध शराब बिक्री बंद होना है ! कप्तान की इस मुहिम का फलसफा यह है कि पिछले एक माह में 100 से ज्यादा वांटेड सलाखों के पीछे हैं और लाखों रुपए की अवैध शराब जप्त हो चुकी है! कई इनामी आरोपी तो ऐसे गिरफ्तार हुए हैं जो 10 से 15 साल से फरार थे! कप्तान के नेतृत्व में थाना प्रभारियों के कार्य की बात की जाए तो जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टि के हिसाब से मोतीनगर थाना सबसे बड़ा है जिसकी कमान करीब 7 माह से मानस द्विवेदी संभाले हुए हैं!

गोपालगंज थाने में पिछले 3 महीने से जैसीनगर से आए टीआई राकेश शर्मा भी अपराधियों के लिए सख्त हैं ! कैंट टीआई गौरव तिवारी; कोतवाली आनंद सिंह और बहेरिया के दिव्य प्रकाश त्रिपाठी भी कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतर रहे हैं!

7 महीने पहले मोतीनगर की कमान संभालने वाले द्विवेदी ने कर दिया कमाल
—————————————

साल 2012 बैच के मोतीनगर एसएसओ मानस द्विवेदी ने 7 महीने पहले मोतीनगर थाना क्षेत्र की कमान संभाली है! सागर जिले के बंडा, रहली के अलावा बालाघाट में सेवाएं दे चुके श्री द्विवेदी की कार्यप्रणाली बहुत बेहतर है! जनसंख्या और भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा थाना क्षेत्र मोतीनगर है! पुलिस बल की कमी के बावजूद भी टीआई मानस द्विवेदी अनकंट्रोल क्राइम को कंट्रोल करने में सफल हुए हैं ! इससे पहले उन्होंने कोतवाली में रहकर भी सराहनीय कार्य किए हैं! यह थाना कभी अवैध शराब विक्री और जुआ सट्टा के लिए जाना जाता था लेकिन टीआई द्विवेदी और उनकी टीम ने यह मिथक तोड़ दिया है! 7 महीने पहले के आंकड़े देखे जाएं तो काफी हद तक अपराधों में कमी आई है! जनता से सतत संवाद रखने वाले और रात्रि गश्त के दौरान हर राहगीर से कुछ ना कुछ जानकारी लेने वाले मानस द्विवेदी इन दिनों काफी चर्चाओं में है!

इसी तरह सबसे संवेदनशील थाना क्षेत्र कैंट की कमान संभालने वाले गौरव तिवारी भी एक दिलेर पुलिस अफसर है! इन्होंने भी कई अंधे कत्ल और लूट सहित जघन्य वारदातों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है!

गौरतलब है पिछले कुछ दिनों पहले सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ला-इन-आर्डर सहित क्राइम कंट्रोल पर जो वीसी की थी उसमें सागर की तारीफ की गई थी!

Leave a Comment