



सागर
लोकायुक्त की टीम द्वारा पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा पटवारी जमीन का सीमांकन करवाने के एवज में ₹10000 की रिश्वत की मांग रहा था और सोमवार को 5000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया की सागर ब्लॉक के पड़रिया गांव निवासी राजेंद्र पुत्र भगवान सिंह दांगी को अपनी जमीन का सीमांकन कराना था वह पड़रिया गांव हल्का नंबर 101 पटवारी गौरव मिश्रा से मिला और जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 25000 की रिश्वत मांगी गई थी बातचीत करने पर ₹10000 में बात तय हुई लोकायुक्त कार्यालय में 21 जून को शिकायत की शिकायत मिलते ही लोकायुक्त ने जांच शुरू की सोमवार को लोकायुक्त टीम ने कार्यवाही के लिए रवाना हुई शिकायतकर्ता राजेंद्र को रिश्वत की राशि ₹5000 लेकर पटवारी के पास भेजा गया एसडीएम कार्यालय के बाजू में नाजिर शाखा के पास पटवारी गौरव मिश्रा को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा उसे पकड़कर सिविल लाइन थाने पहुंचे लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि गौरव मिश्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है इस कार्यवाही में लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह रंजीत सिंह अजय छेत्रीय और आशुतोष व्यास सहित अन्य स्टाफ शामिल रहा