



खुरई
दिनांक 21.06.23 को फरियादी अनिल पिता स्व. श्री गंगाराम सौंधिया उम्र 47 साल निवासी आवास कालोनी खुरई द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 28.05.23 से 29.05.23 के दरम्यानी रात को माडल स्कूल के बाजू मे न्यू रेस्टहाउस की खाली पड़ी जगह पर रखी 20 सेंटिग प्लेटे चोरी हो जाने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 227 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
विवेचना के मुखबिरो को सक्रिय कर घटना के सभी पहलुओं को ध्यान मे रखकर विवेचना की गयी। दौरान विवेचना के प्रकरण में संदेही बाबू उर्फ दीपक पिता राजू रजक उम्र 23 साल निवासी आवास कालोनी को हिरासत मे लेकर पूछताछ की गयी जिसने दिनांक वक्त घटना को अपने एक अन्य साथी के साथ दिनांक 28.05.23 से 29.05.23 की रात को माडल स्कूल के बाजू मे न्यू रेस्ट हाउस के पास रखी 20 सेंटिंग की प्लेटे चोरी करना बताया है। मामले मे चोरी गया सामान जिसमे 10 प्लेटे आरोपी दीपक से एवं 10 प्लेटे अन्य साथी आशीष अवस्थी से बरामद किया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल जप्त की गई। मामले के आरोपियो को हिरासत में लेकर न्यायालय खुरई पेश किया गया जहाँ से आरोपियो को खुरई जेल भेजा गया है ।
उक्त प्रकरण की कार्यवाही थाना प्रभारी सतीश सिंह के मार्गदर्शन मे प्र. आर.
लक्ष्मी नारायण, प्र. आर. महिपाल, प्र. आर. बीडी शिवहरे, आर. मंगल, आर.,संदीप, आर. महेश, आर. जयेन्द्र, आर. सोनू का महत्व पूर्ण योगदान रहा है।