चंदन की लकडी चुराने वाले फरार आरोपियों को केसली पुलिस ने किया गिरफ्तार

तीन सीहोर और एक शाजापुर का रहने वाला है आरोपी, ट्रेस करने में सागर साइबर सेल की भूमिका अहम
—————————————–

विजय निरंकारी / सागर

पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी के सख्त आदेश है फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए! कप्तान के नेतृत्व में सागर पुलिस बल फरारी-इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में अब्बल है ! ऐसा ही एक मामला है सागर जिले की केसली तहसील मैं चंदन की लकड़ी चोरी करने का जिसे साइबर सेल  ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों
की लोकेशन लेकर मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों मैं रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कराने में महती भूमिका निभाई है! आरोपियों में तीन सीहोर जिले के और एक शाजापुर का रहने वाला है! साइबर सेल की मदद से चारों को इटारसी के पास से गिरफ्तार किया गया है!

केसली थाने में दर्ज अपराध की धारा 379 के आरोपी लालमिया पिता बाबू खां उम्र 35 साल नि0 सीहोर, रफीक पिता लतीफ खां उम्र 32 साल सीहोर, अब्बूवकर पिता अब्दुल हमीद खां उम्र 28 साल शाजापुर रहीश पिता बन्ने खां उम्र 35 साल नि0 सीहोर को दिनांक 20 जून को झुंझारपुर रोड इटारसी से सायबर सेल की मदद से गिरफतार किया गया है ! इन आरोपियों चोरी चंदन की लकड़ी एवं घटना में प्रयुक्त दो बाइक कीमत 1 लाख 39900 रूपये की जप्त की गई!आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से ने जेल भेजा गया। गौरतलब है साइबर सेल की मदद से कई आरोपियों को प्रदेश ही नहीं यूपी-बिहार-छत्तीसगढ़, दिल्ली और राजस्थान जैसे कई राज्यों से भी गिरफ्तार करने में सागर पुलिस ने सफलता पाई है!

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरी0 नेहा सिंह गुर्जर, चौकी प्रभारी उनि सुनील शर्मा सउनि पदम सिंह दांगी, प्रआर0 445 अवनीश, आर0 901 नीलेश, आर0 1511 संतोष आर0 508 कछेदी एवं सायबर सेल सागर से प्रआर० अमर तिवारी , आरक्षक अमित शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]