



सागर
माल्थोन थाना शराब कांड :शराब पकड़ने और बिना कार्यवाही किए रुपए लेकर छोड़ने के मामले में शनिवार को आरोपी आरक्षक भीकम जाटव और राजू सिकरवार के साथ उनकी पोल खोलने वाले शराब माफिया सुनील कबूरपंथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया 22 मई की रात थाना पुलिस की ओर से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर कार्रवाई की गई थी शराब को बिना कार्रवाई के छोड़ने और पैसों के लेन-देन में माल्थोन थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया आरक्षक राजू सिकरवार आरक्षक भीकम जाटव कार्यवाहक प्रधान आरक्षक सुशील चौहान की संलिप्तता प्रतीत होने पर चारों को सस्पेंड किया गया था आरक्षकों ने अपने परिचित के खाते में रकम ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से कराई थी पुलिस को यह सबूत मिला खुरई एसडीओपी सुमित केरकट्टा ने मामले की जांच की जिसमें आरक्षक भीकम जाटव और राजू सिकरवार के स्पष्ट सन लिप्त होने के कारण दोनों को गिरफ्तार कर खुरई न्यायालय में पेश किया गया शराब सप्लायर को भी आरोपी बनाया गया है इन तीनों को जेल भेज दिया