



टीआई ने कहा बस स्टैंड से ड्यूटी बदली तो हेड कांस्टेबल लगाने लगे आरोप
संवाददाता ! सागर
सागर जिले के गोपालगंज थाने में पदस्थ एक हेड कांस्टेबल ने टीआई राकेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाकर शिकायती पत्र सीएम सहित डीजीपी, मानव अधिकार आयोग को भेजा है!
पत्र में हेड कांस्टेबल रमेश गुरु ने टीआई से परेशान होकर वॉलिंटियर रिटायरमेंट की मांग की है! हालांकि टीआई शर्मा ने इन आरोपों का सिरे से खंडन किया है ! उन्होंने कहा है -हेड कांस्टेबल गुरु करीब 6 साल से बस स्टैंड पर ड्यूटी कर रहे थे इनकी जब ड्यूटी में फेरबदल किया गया तो यह अनर्गल आरोप लगा रहे हैं ! इसके अलावा श्री शर्मा ने कहा- इन्हें जो मर्ग और जांच डायरी विवेचना के लिए दी जाती है वह समय पर कंप्लीट नहीं करते! एक वरिष्ठ अफसर से इनकी अनुशासनहीनता भी गंभीर मुद्दा है! गौरतलब है गोपालगंज थाने में पदस्थ रमेश गुरु ने टीआई से परेशान होकर कई आरोप लगाए हैं ! इससे इतर टीआई शर्मा के कार्यकाल की बात की जाए तो गोपालगंज थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल है! हाल ही में उन्होंने जुआ खेलने वालों का शहर में जुलूस निकाला है ! इनकी कार्यप्रणाली से इस थाना क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ कम हुआ है! पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी वर्तमान में जिस तर्ज पर काम कर रहे हैं उनकी उम्मीदों पर टीआई शर्मा खरे उतर रहे हैं!