कुए की किस्त देने के एवज में 5000 रुपए की रिश्वत मांगने वाला पंचायत सचिव ट्रैप

 

संवाददाता! सागर

सागर जिले की बंडा तहसील अंतर्गत पटकोई हनोता निवासी एक युवक की मां के नाम कपिलधारा कुआं की तीसरी किस्त ₹50000 खाते में डालने के एवज में 5000 की रिश्वत मांगने वाला पंचायत सचिव ₹3000 लेते लोकायुक्त की टीम ने गिरफ्तार किया है!

लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बेन ने बताया बंडा तहसील के पटकोई हनोता निवासी चन्द्रकुमार अहिरवार की माता के नाम शासन की कपिलधारा योजना के तहत कुआं बनाने की तीसरी किस्त ₹50000 बाकी थी! तीसरी किस्त के लिए चंद्र कुमार कई दिन से ग्राम पंचायत सचिव के चक्कर काट रहा था! पंचायत सचिव ₹50000 के बदले 10 परसेंट कमीशन की मांग कर रहा था! बतौर रिश्वत 5000 में सौदा तय हुआ जिसकी खबर चंद्र कुमार ने लोकायुक्त पुलिस को दी! पुलिस ने ₹3000 बतौर रिश्वत देने के लिए चंद्र कुमार को सचिव देवी सिंह यादव पिता पूरनलाल यादव उम्र 49 वर्ष के पास भेजा और जैसे ही सचित देवी सिंह ने काम के बदले ₹3000 लिए लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया !

ट्रेपदल मैं उपुअ मंजू सिंह, निरीक्षक केपी एस बेन, निरीक्षक रंजीत सिंह प्र०आर० महेश हजारी, प्र०आर० अजय क्षेत्री आर० सुरेन्द्र प्रताप सिंह आर० राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक केपी एस बेन शामिल थे!

Leave a Comment

[democracy id="1"]