



सागर
सागर शहर में जिस तरह का विकास नजर आ रहा है। इसमें अगर वाकई काबिले तारीफ है तो सिर्फ स्मार्ट सिटी सी ई ओ जी ऐसा हम इसलिए कह रहे क्योंकि जब इस सड़क का चौड़ीकरण हो रहा था तो पुरजोर विरोध हुआ था, उस समय स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कोई स्वार्थ समझ तो नहीं आया था इस मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर . कभी सोचा न था कि यह मार्ग इस सुंदर रूप में निखर कर शहरवासियों के सामने आ जाएगा. मार्ग के एक तरफ समुद्र मंथन की अद्भुत कलाकृतियां सुशोभित हो रही हैं. यह मार्ग गर्व के साथ संदेश देता नजर आ रहा है…
*हां मैं स्मार्ट सागर हू *
इसके पीछे केवल केवल अगर बात की जाए तो स्मार्ट सिटी सी ई ओ ओर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि जिनकी लगन और सागर को स्मार्ट देखने का नजरिया ही है की आज अगर इस सड़क पर निकलने वाला हर शक्श यही बोल रहा है वाकई क्या बदला हे सागर देखते ही निकल रही है तारीफ
इस बारे में जब स्मार्ट सिटी सी ओ राजकुमार खत्री जी से बात की तो उन्होंने बताया कि इस सागर शहर उसे तरफ चमकना चाहिए जिस तरह हम अपने घर को चमक के रखते हैं जिस तरह हम अपने घर को स्वच्छ रखने हैं सुंदर रखते हैं वैसे ही मेरी इच्छा है सागर वैसा ही शख्स और सुंदर देखें मैं लोगों से अपील भी करना चाहता हूं आने वाली पीढियां को हम क्या दे जाएंगे इस पर मंथन करने की जरूरत है मैं तो एक सरकारी कर्मचारी हूं आज यहां तो कल वहां मगर सागर में सागर के लोगों को सोचना है कि हमारा शहर कैसा होना चाहिए हम तो अपना प्रयास पूरा करके जाएंगे की सागर इतना स्वच्छ और सुंदर दिखे की आने वाली पीढियां को यह पता होना चाहिए कि कितने तक प्रयासों से यह सब संभव हुआ है इसमें सब का योगदान जरूरी है अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करें और शहर अपना है उसको स्वच्छ और सुंदर रखना है।